आखिरी सलाम: दुनिया को अलविदा कह गईं बॉलीवुड की ‘स्टार मदर’ रीमा लागू
बॉलीवुड और टीवी की जानीमानी ‘मां’ रीमा लागू दुनिया को अलविदा कह गईं। 59 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में रात एक बजे दाखिल कराया गया था। उनका सवा तीन बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रीमा लागू के दामाद विनय वायकुल ने स्थानीय मीडिया को सबसे पहले इसकी जानकारी दी।
उन्होंने मैंने प्यार किया, आशिक़ी, साजन, हम आपके हैं कौन, वास्तव और हम साथ-साथ हैं, कुछ-कुछ होता है जैसी यादगार फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था।
कई दशकों तक ‘मां’ के किरदार को जीवंत करने वाली मशहूर अभिनेत्री रीमा फिलहाल टीवी धारावाहिक ‘नामकरण’ में काम कर रही थीं। उन्होंने हिन्दी और मराठी भाषा की कई फिल्मों में भी काम किया।