रिलायंस इंडस्ट्री की 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने दुनिया का सबसे सस्ता 4G फोन लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसे ‘इंडिया का इंटेलीजेंट स्मार्टफोन’ नाम दिया है। Jio Phone को भाषा अनेक भारत अनेक टैगलाइन के साथ लॉन्च किया गया। जियो फ़ीचर फोन की ‘इफेक्टिव कीमत’ 0 रुपये है, यानी आपको 1,500 रुपये जमा करने होंगे जो तीन साल बाद वापस मिल जाएंगे। यानी देखा जाए तो रिलायंस जियो का यह फोन एक तरह से मुफ्त मिलेगा।
जियो फोन कीबोर्ड या वॉयस कमांड को इस्तेमाल किया जा सकता है। यह वॉयस कमांड को समझता है और उसके हिसाब से काम करता है।
5 नंबर को दबाकर रखने पर इमरजेंसी मैसेज भेजा जा सकेगा। मैसेज में यूजर्स का लोकेशन भी होगा। फोन में जियो सिनेमा, जियो टीवी जैसे जियो ऐप पहले से प्री-लोड आते हैं।
किसी भी टीवी से हो जाएगा कनेक्ट
यूजर्स Jio फोन को न सिर्फ स्मार्ट टीवी, बल्कि किसी भी टीवी से कनेक्ट कर पाएंगे। यह पुराने CRT (कैथोड रे ट्यूब) टीवी से भी कनेक्ट हो जाएगा। इसके जरिया यूजर्स जियो ऐप्स पर मौजूद कंटेंट अपनी टीवी स्क्रीन्स पर देख पाएंगे।
फीचर्स
इस फीचर फोन में कम्पैक्ट डिजाइन, 4वे नेवीगेशन, एसडी कार्ड स्लॉट जैसी कई सुविधाएं हैं। कुछ खास सहूलियतों पर एक नजर :
- अल्फान्यूमेरिक की पैड
- 4 वे नेविगेशन
- कम्पैक्ट डिजाइन
- 2.4″ QVGA डिस्प्ले
- बैटरी एंड चार्जर
- SD कार्ड स्लॉट
- कैमरा
- माइक्रोफोन और स्पीकर
- हेडफोन जैक
- कॉल हिस्ट्री
- फोन कॉनटैक्ट
- रिंगटोन
- टॉर्च लाइट
- एफ एम रेडियो
NFC को भी करेगा सपोर्ट
सिक्योर मोबाइल पेमेंट के लिए यह फोन NFC को भी सपोर्ट करेगा।
जियो फोन ऑफर और उपलब्धता
जियो फोन यूज़र को वॉयस कॉल लाइफटाइम के लिए मुफ्त मिलेगी। जियो फोन यूज़र के लिए 153 रुपये प्रति महीने पर अनलिमिटेड डेटा का एक्सेस मिलेगा। जियो धन धना धन ऑफर प्लान, जियो फोन यूज़र के लिए 153 रुपये में मिलेगा। इस पैक में अनलिमिटेड एसएमएस, अनलिमिटेड डेटा और कॉल का ऑफर है। वहीं बड़े स्क्रीन पर देखने के लिए यूज़र को ‘जियो-फोन टीवी केबल’ धन धना धन ऑफर 309 रुपये में मिलेगा।
बीटा टेस्टर के लिए यह फोन 15 अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगा। जियो फोन की प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। फोन ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगा। प्री-बुकिंग करने वाले यूज़र को फोन 1 सितंबर में उपलब्ध करा दिया जाएगा।