बिहार: रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में सोमवार 01 मार्च से बढ़ोत्तरी हो गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एलपीजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं।
आईओसीएल की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना में 14.2 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलिंडर 25 रुपये महंगा हो गया है। इसके बाद इसकी कीमत 917.50 रुपये हो गई है, जो पहले 892 रुपये थी। जबकि 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलिंडर 97 रुपये महंगा हो गया है। इसके बाद इसकी कीमत 1810 रुपये हो गई है, जो पहले 1713 रुपये थी।
Leave a Reply