बिहार. ऊर्जा विभाग के सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी संजीव हंस के अनुसार बिहार सरकार बिजली की दर में उपभोक्ताओं को इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में करीब 6 हजार करोड़ रुपए की अनुदान देगी। पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में यह 5 हजार 469 करोड़ रुपये थी। ऐसे में इस साल अनुदान की राशि में करीब 531 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गयी है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में अनुदान के बाद ग्रामीण घरेलु उपभोक्ताओं का यह होगा बिल

वित्तीय वर्ष 2021-22 में अनुदान के बाद शहरी घरेलु उपभोक्ताओं का यह होगा बिल

परन्तु सरकार से मिलने वाला अनुदान पुराने फॉर्मूले पर हीं जारी रहेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी वित्तीय वर्ष 2020-21 में उपभोक्ताओं को जो अनुदान दिया गया है वही अनुदान की राशि वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी मिलेगी।
Leave a Reply