राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को बिहार विधानसभा परिसर में सुबह दस बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई जो दो बजकर तीस मिनट पर खत्म हो गई। पुस्तकालय कक्ष में बने मतदान केंद्र पर कुल 241 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीँ बिहार के सभी 56 सांसदों ने दिल्ली में वोट डाला।
राजद के विधायक ललित यादव ने पहला वोट डाला तो वहीं सिवान जिले के दरौली से माले विधायक सत्यदेव राम ने आखरी वोट डाला।
जबकि, बीरेंद्र कुमार सिन्हा ने देहरादून में वोट डाला. वहीँ अस्पताल में होने की वजह से भाजपा के आनंद भूषण पांडेय वोट नहीं डाल सके।
चुनाव आयोग के द्वारा दी गई कलम का ही इस्तेमाल हुआ
विधायकों को इस बार आयोग की ओर से दी गई कलम का ही इस्तेमाल करना था। मतदाता को इसी कलम से जिस प्रत्याशी को वोट देना था, उसके नाम के आगे एक लिखना था।
बिहार के आंकड़े
बिहार के एक विधायक के वोट की कीमत 173 है और एक सांसद के वोट की कीमत 708 है।